बीकानेर के विकास पर मंथन- मंत्री मेघवाल बोले- शहर के लिए रिंग रोड जरूरी, खींवसर ने बजट घोषणाओं पर मांगा त्वरित एक्शन

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 07 नवंबर। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। दोनों मंत्रियों ने बजट घोषणाओं में जमीन आवंटन के मामलों में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवंटित स्थानों पर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

केंद्रीय मंत्री मेघवाल के प्रमुख निर्देश
रिंग रोड की अनिवार्यता: श्री मेघवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से स्पष्ट कहा, “किसी भी शहर के विकास के लिए रिंग रोड़ बनाना जरूरी है।” उन्होंने उदयरामसर से नाल और नाल से श्रीगंगानगर बाईपास तक बनने वाली रिंग रोड की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) जल्द बनाकर कार्य शुरू करने पर जोर दिया। पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ पी मण्डार ने बताया कि ₹39 लाख की लागत से डीपीआर बन रही है और 15 अप्रैल 2027 तक तैयार हो जाएगी।

pop ronak
kaosa

बीकानेर-सीकर फोरलेन: उन्होंने कहा कि बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। हालाँकि सर्वे में वाहनों की संख्या कम आई है, लेकिन इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए फोरलेन निर्माण के पूरे प्रयास होंगे।

अन्य विकास कार्य: उन्होंने सिविल एयरपोर्ट से एनएच रोड तक सड़क चौड़ीकरण और सर्किट हाउस में 10 नए कमरे बनाने के संबंध में भी अपडेट लिया।

मंत्री खींवसर का त्वरित क्रियान्वयन पर जोर
जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं का खुद फॉलो करने का निर्देश दिया, ताकि क्रियान्वयन जल्द हो सके।

नोखा अस्पताल: जिला अस्पताल नोखा के जमीन आवंटन मामले में देरी होने पर उन्होंने बीच का रास्ता निकालते हुए कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

जयपुर के अटके मामले: उन्होंने कहा कि जयपुर स्तर पर जो भी मामले अटके हों, संबंधित विभाग तुरंत जानकारी दें, ताकि उनका जल्द निस्तारण करवाया जा सके। उन्होंने नाल पीएचसी को भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

स्थानीय मुद्दों पर चर्चा
बैठक में बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शहर में सड़क सुधार, सूरसागर जीर्णोद्धार, पब्लिक पार्क गेट ठीक करने और शास्त्री नगर नाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दे उठाए, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी दी। श्रीमती सुमन छाजेड़ ने गंगाशहर में नाला निर्माण और सड़कों का पेचवर्क गुणवत्ता के साथ करने को कहा। इस दौरान, सीडीईओ  महेन्द्र शर्मा ने बताया कि अगले साल से जयमलसर में बालिका सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू हो जाएंगे।

जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बैठक की शुरुआत में बजट घोषणाओं के तहत जमीन आवंटन के मामलों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *