साध्वी श्री उदितयशाजी के सान्निध्य में चेन्नई में दीपावली पूजन कार्यशाला



चेतना के दीये जला, आत्मोत्थान में गतिशील बनें




चेन्नई, 17 अक्टूबर 2025। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के निर्देशानुसार, तेरापंथ युवक परिषद् (तेयुप) चेन्नई द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में संपन्न हुई।



साध्वी श्री उदितयशाजी का संदेश: साध्वी श्री उदितयशाजी ने धर्म परिषद को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रावक समाज को अल्पआरम्भी, अल्पपरिग्रही जैन संस्कार विधि का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने मिट्टी के दीये की जगह ‘चेतना के दीये जलाकर’ अपने आत्मोत्थान में गतिशील बनने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
पूजन विधि का विस्तार: नमस्कार महामंत्र से शुरू हुई कार्यशाला में जैन संस्कारक पदमचंद आँचलिया और स्वरूपचन्द दाँती ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ, विधिपूर्वक दीपावली पूजन जैन संस्कार से कैसे करें, इसका विस्तार से श्रावक समाज को बताया।
तेयुप अध्यक्ष का आह्वान: तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा ने स्वागत भाषण देते हुए सभी से जैन संस्कार विधि की परम्परा को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने जैन संस्कारकों और उपस्थित श्रावक समाज को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभाध्यक्ष अशोक खतंग, तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारेलाल पितलीया, उत्तर चेन्नई तेरापंथ सभा मंत्री देवीलाल हिरण, महिला मण्डल, टीपीएफ, अणुव्रत समिति इत्यादि संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी, तेयुप चेन्नई के उपाध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

