डूंगर महाविद्यालय में संभाग स्तरीय एनएसएस कार्यशाला आयोजित, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर ज़ोर

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 15 अक्टूबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बुधवार को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और डूंगर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के 100 से अधिक जिला समन्वयकों, कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
राष्ट्र निर्माण और सेवा परमो धर्मः
मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सबसे ऊपर बताते हुए कहा कि NSS स्वयंसेवक समाज के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से आत्मविश्वास और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. आर. के. पुरोहित ने स्वागत भाषण में कहा कि NSS केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं में ‘सेवा परमो धर्मः’ की भावना जागृत करने वाला एक आंदोलन है। कार्यशाला संयोजक डॉ. घनश्याम बीठू ने बताया कि कार्यशाला का मूल उद्देश्य NSS के कार्यों को अधिक संगठित, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

तकनीकी सत्रों में डिजिटल प्रबंधन और साइबर सुरक्षा
कार्यशाला में तीन महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र आयोजित किए गए:

pop ronak
kaosa

नवीन नीतियाँ एवं पारदर्शिता: विशिष्ट वक्ता और राज्य समन्वयक डॉ. के. के. कुमावत (NSS राजस्थान) ने NSS की संरचना, नवीन नीतियों और डिजिटल प्रबंधन प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पीएफएमएस (PFMS) और डिजिटल लॉकर जैसी प्रणालियों के माध्यम से सेवा कार्यों को अधिक पारदर्शी बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) और साइबर सुरक्षा: तकनीकी सत्र द्वितिय में श्री रघुवीर सिंह (ए.एस.पी., सी.डी.टी.आई. जयपुर) ने BNS और साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया।

नशा मुक्ति आंदोलन: एसआरकेपीएस के कार्यकारी निदेशक राजन चौधरी ने नशा मुक्ति आंदोलन में युवाओं की प्रेरक दूत के रूप में भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

समापन सत्र में डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि NSS समाज में आशा, अनुशासन और एकता की ज्योति प्रज्वलित करता है और नशे की प्रवृत्ति से समाज को दूर रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यशाला का संचालन एवं समन्वयन डॉ. घनश्याम बीठू ने किया, और जिला समन्वयक डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *