शिक्षाविद् जानकी नारायण श्रीमाली को ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ से नवाजा जाएगा



बीकानेर, 11 अगस्त। बीकानेर में साहित्य, संगीत, संस्कृति, चिकित्सा और समाजसेवा के लिए समर्पित संस्थान प्रेरणा प्रतिष्ठान द्वारा शिक्षाविद् जानकी नारायण श्रीमाली को ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आगामी 17 अगस्त, रविवार को अपराह्न पांच बजे आचार्यों की घाटी के नीचे स्थित अजित फाउंडेशन में अर्पित किया जाएगा।
अमरदत्त जी व्यास की स्मृति में सम्मान
प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ स्वर्गीय अमरदत्त जी व्यास की पावन स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 में शुरू किया गया था। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।




पूर्व सम्मानित हस्तियां
कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि अब तक यह प्रतिष्ठित सम्मान कई जानी-मानी हस्तियों को मिल चुका है, जिनमें शामिल हैं। सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक लालचंद जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी. सुंदर,वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेंद्र किराडू,समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंग निदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्रप्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद् बी.डी. जोशी, हास्य व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योगध्यान विशेषज्ञ संजीव कश्यप,कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार,जीवन प्रबंध गुरु डॉ. गौरव बिस्सा, एडवोकेट-कर सलाहकार शंकरलाल हर्ष,व्यंग्यकार-संपादक डॉ. अजय जोशी,युवा विज्ञानवेत्ता डॉ. पंकज जोशी, बिलियर्ड्स कलानुरागी चंद्रप्रकाश व्यास।
यह सम्मान समारोह जानकी नारायण श्रीमाली के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को मान्यता देगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा।

