शिक्षाविद डॉ. पी. एस. वोहरा पुनः बने CBSE सिटी कॉर्डिनेटर



बीकानेर, 27 सितंबर । बीकानेर के जाने-माने शिक्षाविद और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. पी. एस. वोहरा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पुनः बीकानेर सिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। अजमेर रीजनल ऑफिस की ओर से हाल ही में डॉ. वोहरा को उनकी नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई।
तीसरी बार संभाला पदभार
यह उल्लेखनीय है कि डॉ. वोहरा ने तीसरी बार CBSE बोर्ड परीक्षा हेतु सिटी कॉर्डिनेटर का पदभार संभाला है। इससे पूर्व, वह वर्ष 2018 से 2023 तक दो बार इस प्रतिष्ठित पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।




डॉ. वोहरा की पुनः नियुक्ति पर बाफना स्कूल परिवार और बीकानेर के कई प्रबुद्धजनों व थार एक्सप्रेस परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।




