हॉस्पिटल के बाहर बुजुर्ग महिला से 5.50 लाख रु की ज्वैलरी की ठगी


उदयपुर , 4 दिसंबर। हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक गंभीर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है, जहां बुधवार को एमबी हॉस्पिटल के बाहर दो बदमाशों ने चालाकी से एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया। राजसमंद के चारभुजा निवासी कन्या देवी (67 वर्ष), डॉक्टर को दिखाने के बाद हॉस्पिटल से बाहर निकली थीं, तभी दो शातिर बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनकी 5.50 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वैलरी ठग ली।



ठगी का शातिर तरीका (Modus Operandi)



बदमाशों ने महिला को ठगने के लिए एक सुनियोजित योजना का इस्तेमाल किया। उन्होंने महिला को रोका और बड़े सम्मान के साथ उन्हें “माँ जैसा” बताकर सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें आपस में 13 हजार रुपए का आपसी हिसाब पूरा करना है और महिला का सहयोग चाहिए। इस नाटक के तहत, एक बदमाश ने महिला को 500 रुपए के नोटों की एक नकली गड्डी थमाई, जिसे उसने 1 लाख रुपए बताया।
ज्वैलरी गिरवी रखकर नकली नोट थमाए
बदमाशों ने महिला को विश्वास में लिया और उन्हें बस के पीछे ले जाकर नकली नोटों में से 13 हजार रुपए गिनकर दूसरे साथी को देने को कहा। इस दौरान, सिक्योरिटी के रूप में उन्होंने महिला से उनकी गले और हाथ में पहनी सोने की ज्वैलरी उतारकर उन्हें सौंपने को कहा। महिला, उनकी बातों में आकर, अपनी ज्वैलरी उन्हें दे दी। जब महिला बस के पीछे जाकर नोटों की गड्डी गिनने लगी, तो उसने पाया कि पहले 500 रुपए के नोट के नीचे केवल कागज़ की गड्डियाँ थीं। जब वह वापस लौटीं, तो दोनों शातिर ठग घटनास्थल से फरार हो चुके थे। पीड़िता कन्या देवी ने इस ठगी के बाद हाथीपोल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।








