आशा शक्ति सम्मेलन में चुनाव सम्पन्न हुए



बीकानेर , 21 सितम्बर। राजस्थान आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ, बीकानेर ने मोहता भवन में अपना पहला जिला सम्मेलन आयोजित किया, जिसका नाम ‘आशा शक्ति सम्मेलन’ था. इस सम्मेलन में आशा सहयोगिनियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके मानदेय को बढ़ाने की मांग उठाई गई।
प्रमुख अतिथि और उनके विचार
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेठानंद व्यास ने कहा कि आशा सहयोगिनी समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का महत्वपूर्ण काम कर रही हैं, और सरकार उनकी समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आशा सहयोगिनियों का मानदेय ₹15,000 करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया.




मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुखराज साध ने आशा सहयोगिनियों को स्वास्थ्य विभाग का एक अभिन्न अंग बताया और उनकी समस्याओं को हल करने का वादा किया.प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यासने कहा कि आशा सहयोगिनी मानदेय कर्मचारी हैं और अपने सम्मान के लिए काम करती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ हुआ तो संगठन सड़क पर आंदोलन करेगा.
राष्ट्रीय सेविका समिति से ममता पुरोहित ने नारी शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नारी सर्जन का कार्य करती है और राष्ट्र निर्माण में उनका बड़ा योगदान है.
नई जिला कार्यकारिणी का गठन
सम्मेलन में चुनाव अधिकारी और जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने वर्षभर के लिए नई जिला कार्यकारिणी का मनोनयन किया. इस नई टीम में: सरोज शर्मा – जिला अध्यक्ष, बसंती – कार्यकारी अध्यक्ष, अन्नपूर्णा – उपाध्यक्ष, मंजु मोइल – उपाध्यक्ष, परमजीत – उपाध्यक्ष, सन्नू भाटी – महामंत्री, सीमा कंवर – संयुक्त महामंत्री, सुनीता स्वामी – कोषाध्यक्ष, कविता चांवरिया – संगठन मंत्री,पेमल – मंत्री, भागीरथी – मंत्री।
जिला अध्यक्ष सरोज शर्मा ने सभी आशाओं और कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

