राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय जिला शाखा बीकानेर के चुनाव निर्विरोध संपन्न



श्री डूंगरगढ़, 28 सितंबर। राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय जिला शाखा, बीकानेर के सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव श्री डूंगरगढ़ में आयोजित शैक्षिक अधिवेशन के अंतिम सत्र में निर्विरोध संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन जाखड़ ने मोहनलाल भादू को जिला अध्यक्ष और नरेंद्र आचार्य को जिला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पर्यवेक्षक रवि आचार्य ने बताया कि इन प्रमुख पदों के अतिरिक्त 10 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्रदेश पदाधिकारियों ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई, साथ ही नए पदाधिकारियों को शिक्षकों और अधिकारियों से संवाद बनाए रखते हुए समस्याओं के समाधान और शैक्षिक उन्नयन के लिए मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने जोर दिया कि नवीन कार्यकर्ताओं के निर्माण से ही संगठन का विस्तार संभव है।




इस अधिवेशन में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मुख्य मांगों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानान्तरण करने, बीएड इंटर्नशिप हेतु कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत विद्यालय में कार्य अवधि मानकर वेतन देने, तथा प्रबोधकों एवं पीडी मद में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन कोषालय के माध्यम से आहरित करने की मांग शामिल थी। इसके अलावा, समस्त संवर्गों की डीपीसी करते हुए शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भरने, तथा तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की गत सत्रों की बकाया पदोन्नति करवाने पर सहमति बनी।



शैक्षणिक सुधारों से संबंधित प्रस्तावों में विद्यालयों का समय मध्यावधि अवकाश तक यथावत रखने, गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने, बीएलओ से शिक्षकों को मुक्त करने, तथा स्थानान्तरण व समानीकरण के स्थायी नियम बनाने की मांग की गई। अन्य महत्वपूर्ण मांगों में महात्मा गाँधी विद्यालयों में शेष पदों पर चयनित शिक्षकों को लगाने, शारीरिक शिक्षकों हेतु नामांकन की शर्त विलोपित करने, और समस्त वेतन विसंगति का निस्तारण करने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए।

