नवरात्रि से पहले नागणेची जी मंदिर की लिफ्ट खराब, श्रद्धालुओं में निराशा



बीकानेर, 21 सितंबर। आगामी सोमवार, 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने जा रही है, लेकिन बीकानेर के प्रसिद्ध श्री नागणेची जी माता मंदिर में भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर की लिफ्ट पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है, जिससे बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएँ और हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
यह मंदिर ऊँचाई पर स्थित है, और दर्शन के लिए सीढ़ियों या लिफ्ट का उपयोग करना पड़ता है। लिफ्ट खराब होने के कारण, इन श्रद्धालुओं के लिए सीढ़ियाँ चढ़ना मुश्किल हो रहा है। नियमित दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु बाबूलाल अग्रवाल, जगदीश पुरोहित, और श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि वे लिफ्ट खराब होने की वजह से शाम की आरती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगर नवरात्रि से पहले लिफ्ट ठीक नहीं हुई, तो वे माता के नौ दिनों के दर्शन से वंचित रह जाएँगे।




देवस्थान विभाग की अनदेखी से आक्रोश
श्रद्धालु महेश बावेचा ने कहा कि मंदिर में लगी लिफ्ट अक्सर खराब हो जाती है और देवस्थान विभाग के अधिकारी इसे ठीक करवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एडवोकेट हनुमान शर्मा ने भी कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से देवस्थान विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने विभाग से लिफ्ट को जल्द ठीक कराने और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बजट उपलब्ध कराने की भी मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं को स्थायी राहत मिल सके।


यह मंदिर बीकानेर वासियों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है, और नवरात्रि जैसे पावन पर्व से पहले लिफ्ट का खराब होना भक्तों के बीच निराशा का कारण बन रहा है।