17 दिसंबर को रोजगार सहायता शिविर, पंजीकरण में 125 युवाओं ने लिया भाग, राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष कार्यक्रम

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार देने के संकल्प को साकार करने की दिशा में, बीकानेर में आगामी रोजगार सहायता शिविर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के जनसुनवाई केंद्र में एक विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

17 दिसंबर को एमएम ग्राउंड में होगा मुख्य शिविरउद्देश्य

pop ronak

विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि 17 दिसंबर को स्थानीय एमएम ग्राउंड पर होने वाले रोजगार सहायता शिविर में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर यह पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।पंजीकरण: शिविर में युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण करवाया, और इस दौरान कुल 125 युवाओं ने अपना नाम दर्ज करवाया।
रोजगार के अवसर: विधायक व्यास ने जानकारी दी कि मुख्य शिविर के दौरान 30 से अधिक नियोक्ताओं द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सरकारी स्टॉल्स: शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी। इनके माध्यम से युवाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं में आवेदन करने, कौशल प्रशिक्षणों की जानकारी लेने और आगामी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण करवाने का अवसर मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी
सोमवार को आयोजित पंजीकरण शिविर में आशा आचार्य, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रेम गहलोत, कपिल शर्मा, संतोष आचार्य, विजय पनिया, अनिल आचार्य सहित विधायक जनसुनवाई केंद्र के स्टाफ और अनेक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई और युवाओं को पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता की।

============

राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष कार्यक्रम

जिलेभर में आयोजित हुए 552 आरोग्य शिविरों में 36 हजार से अधिक लाभार्थीयों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

बीकानेर, 15 दिसंबर। राजस्थान सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे प्रदेश सहित बीकानेर जिले में समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर जिले में दो जिला अस्पताल, 7 उप जिला अस्पताल, 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 93 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 433 उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 552 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य शिविरों का आयोजन हुआ जिसमें कुल 36,163 आम जन ने स्वास्थ्य लाभ लिया। साथ ही बीकानेर, नोखा, नापासर तथा लूणकरणसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित हुए। सभी शिविरों में राज्य सरकार की उपलब्धियां तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की आईईसी स्टॉल भी लगाई गई।

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया शिविरों का अवलोकन
जिला स्तरीय आरोग्य शिविर व रक्तदान शिविर पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक तथा जिरियाट्रिक सेंटर पर आयोजित किए गए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया, ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री महावीर सिंह चारण, आरएमआरएस सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह खींवसर, महामंत्री श्री दिलीप सिंह, श्री सी आर चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होंने स्वयं भी शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाई।

संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, एसपी मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ रेखा आचार्य, अधीक्षक डॉ बीसी घीया, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध, उपअधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता सहित उच्च अधिकारियों द्वारा शिविरों का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार जिले भर में आयोजित शिविरों का भी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध तथा डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने स्वयं भी रक्तदान किया।

36,163 आम जन पहुंचे आरोग्य शिविरों में
डॉ साध ने बताया कि जिले भर में आयोजित आरोग्य शिविरों में कुल 17,865 पुरुष तथा 18,298 महिलाओं सहित कुल 36,163 आम जन स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविरों में 14,195 व्यक्तियों की रक्तचाप जांच, 9,000 की डायबिटीज जांच, 1,397 शिशुओं की जांच, 499 की ईएनटी जांच, 3,221 की ओरल कैंसर, 1,831 की ब्रेस्ट कैंसर, 772 की सर्वीकल कैंसर तथा 3,935 की टीबी को लेकर स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 20,861 व्यक्तियों को निशुल्क दवा का लाभ दिया गया। कुल 7,517 की रक्त जांच, 631 की एक्स-रे जांच तथा 2,515 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई। शिविर के दौरान 2,158 बच्चों का टीकाकरण हुआ तथा 1814 व्यक्तियों की आयुष्मान भारत आईडी बनाई गई।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *