बीकानेर के नवनियुक्त बार अध्यक्ष की बड़ी पहल; कचहरी परिसर से हटे अतिक्रमण, आमजन को मिली जाम से राहत


बीकानेर, 23 दिसम्बर। बीकानेर बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने पदभार संभालते ही एक्शन मोड में काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने अधिवक्ताओं की टीम के साथ मिलकर न केवल वकीलों के हितों के लिए, बल्कि आम जनता को बड़ी राहत दिलाते हुए कचहरी परिसर और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की महत्वपूर्ण कार्रवाई की। इस पहल से कचहरी के आसपास वर्षों से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है।


मुख्य सड़कों से हटाए गए 13 खोखे
बार अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशासन के सहयोग से पुरानी कचहरी परिसर के आसपास सघन अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया गया।


पुराना कोषागार: मुख्य सड़क पर स्थित स्टाम्प और चाय के 7 खोखे हटाए गए।
श्री डूंगरसिंह जी मूर्ति क्षेत्र: मूर्ति के पीछे मुख्य सड़क पर स्थित स्टाम्प विक्रेताओं के 6 खोखे हटाए गए। इन अतिक्रमणों के हटने के बाद अब कचहरी आने-जाने वाले अधिवक्ताओं, पक्षकारों और आम वाहन चालकों के लिए आवागमन सुगम हो गया है।
प्रशासनिक सहयोग के लिए जताया आभार
अजय कुमार पुरोहित ने इस कार्य में त्वरित सहयोग के लिए बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority) के सचिव कुलराज मीणा, तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नु और नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप चारण का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कचहरी परिसर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की:
सफाई और सीवरेज: पुरानी कचहरी पार्किंग स्थल की सफाई और परिसर में जगह-जगह हो रहे पानी के लीकेज व सीवरेज समस्या के समाधान का आग्रह किया गया, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता कॉलोनी: बार अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के लिए अलग कॉलोनी बसाने के संबंध में भी विस्तार से वार्ता कर अपनी मांग प्रशासन के समक्ष रखी।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मिला साथ
इस महत्वपूर्ण अभियान और प्रशासनिक वार्ता के दौरान पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, सुरेन्द्रपाल शर्मा, भंवर विश्नोई, हेमन्त सिंह, राम विश्नोई, विशाल सिंह, रामकिसन कड़वासरा, महेश बाना और ताराचंद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष की इस सक्रियता की सराहना करते हुए इसे संस्थान के लिए एक सकारात्मक शुरुआत बताया है।








