पीएम श्री स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को करें सुनिश्चित- सीडीईओ



बीकानेर, 9 सितंबर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिला निष्पादन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सीडीईओ ने जोर देकर कहा कि जिले के सभी 17 पीएम श्री स्कूलों की प्री-प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के लिए बजट अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगा, इसलिए अधिकारियों को उपलब्ध बजट का सही उपयोग करने के निर्देश दिए गए।
नामांकन और शैक्षिक सुधार पर जोर
बैठक में सीडीईओ ने नोखा, बीकानेर, बज्जू और लूणकरणसर ब्लॉक में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा, क्योंकि इस वर्ष जिले का कुल नामांकन पिछले साल से 0.5% कम है। उन्होंने एनीमिया निवारण अभियान में भी सुधार लाने के निर्देश दिए, और कहा कि सभी ब्लॉकों में फीडिंग 90% से ऊपर होनी चाहिए।




सीडीईओ ने शिक्षा में जिले की वर्तमान 20वीं रैंकिंग पर चिंता व्यक्त की और इसे सुधारकर शीर्ष 5 जिलों में लाने का लक्ष्य रखा। इसके लिए उन्होंने ‘प्रखर राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत हिंदी में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।


इसके अलावा, सीडीईओ ने अधिकारियों को आईसीटी लैब के पहले, दूसरे और तीसरे चरण की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी कराने के लिए भी कहा। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए वोकेशनल ट्रेनर (वीटी) की व्यवस्था खुद के स्तर पर करने का निर्देश दिया, क्योंकि अभी केवल 44 स्कूलों में ही वीटी कार्यरत हैं।