RTO कार्यालय में नेत्र जांच शिविर संपन्न; 120 लोगों ने जांची आंखों की रोशनी


बीकानेर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ (11 से 25 दिसंबर) के तहत सोमवार को बीकानेर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) परिसर में विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय और एएसजी (ASG) अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी दृष्टि दोष संबंधी समस्याओं का निराकरण करना रहा।


अधिकारियों ने स्वयं जांच करवाकर किया प्रेरित
शिविर का शुभारंभ प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने स्वयं की आंखों की जांच करवाकर किया। उनके पश्चात डीटीओ भारती नैथानी और डीटीओ संजीव चौधरी ने भी अपनी नेत्र जांच करवाई। इस अवसर पर अनिल पंड्या ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन के लिए ‘स्पष्ट दृष्टि’ पहली अनिवार्य शर्त है। उन्होंने सभी चालकों से नियमित अंतराल पर आंखों की जांच करवाने की अपील की।


शिविर में एएसजी अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भीमसेन गोदारा के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम (कपिल चौहान, सलमान खान, पवित्र शर्मा, मुन्तज़िर खान एवं हरेंद्र गोयल) ने अपनी सेवाएं दीं। टीम ने न केवल आंखों की जांच की, बल्कि मोतियाबिंद और दृष्टि दोष के बचाव संबंधी परामर्श भी प्रदान किए।
120 लोगों ने उठाया लाभ, ली सड़क सुरक्षा की शपथ
वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक करणाराम चौधरी की प्रेरणा से कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों, निजी वाहन चालकों और अन्य आगंतुकों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आंकड़ों के अनुसार, दिनभर चले इस शिविर में लगभग 120 लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया।
कार्यक्रम के अंत में आरटीओ अनिल पंड्या ने वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषकर नेत्र जांच, सड़क दुर्घटनाओं की दर को कम करने में एक निर्णायक भूमिका निभाती है। इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति एक व्यापक जन-जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया।








