पंद्रह दिवसीय ‘करुणा पखवाड़े’ का समापन



बीकानेर , 15 अक्टूबर । करुणा क्लब इकाई द्वारा आयोजित पंद्रह दिवसीय करुणा पखवाड़े का समापन आज दिवाली पोस्टर, ग्रीटिंग कार्ड आयोजन और विश्व विद्यार्थी दिवस मनाकर किया गया। यह आयोजन शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई द्वारा करुणा क्लब बीकानेर केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
पखवाड़े में आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ
कार्यक्रम संयोजक और वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि पंद्रह दिवसीय इस पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।




प्रतियोगिताएँ: पोस्टर प्रतियोगिता, कविता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगिता, और निबंध प्रतियोगिता।



सामाजिक कार्यक्रम: अहिंसा रैली, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, पर्यावरण संरक्षण, हैंडमेड सामान बनाना, बेकार वस्तुओं द्वारा नव निर्माण करना और गौ शाला भ्रमण।
विश्व विद्यार्थी दिवस और संकल्प
विश्व विद्यार्थी दिवस: कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि समापन समारोह भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया गया।
प्रेरणा और संकल्प: संस्था प्रधान हनुमान छींपा ने विद्यार्थियों को डॉ. कलाम की प्रेरणा से आगे बढ़ते हुए निरंतर मेहनत करने और समाज एवं देश में आगे बढ़ने के लिए करुणा का संकल्प दिलाया। करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि इस आयोजन में शाला के विभिन्न विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया, जिसमें प्रद्युमन दैय्या, खेमचंद टाक, मालचंद दैय्या, भूमिका बडगुजर, जश्मीत दैय्या, करण गोदारा आदि ने दिवाली पोस्टर एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उत्कृष्टता हासिल की। कार्यक्रम के अंत में, करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने समस्त करुणा क्लब टीम के विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
