युवक से मारपीट, नग्न वीडियो बनाने के आरोप में FIR दर्ज



बीकानेर, 2 अक्टूबर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने तीन नामजद आरोपियों पर उसके साथ मारपीट करने, रुपए छीनने और जबरन नग्न वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित: चूरू के सांडवा का रहने वाला सुरेंद्र गोदारा (20), जो वर्तमान में खतुरिया कॉलोनी में रहता है।
आरोपी: दौत गोदारा, प्रकाश बिश्नोई, विशाल गोदारा और अज्ञात ।
घटनाक्रम: सुरेंद्र ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 30 सितंबर को इन तीनों आरोपियों ने उससे रुपयों की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया और उसका नग्न वीडियो बना लिया गया।




ब्लैकमेलिंग: आरोपियों ने मारपीट के बाद उसके पास से रुपए भी निकाल लिए और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। हालांकि, ब्लैकमेल करने के कारणों का जिक्र पुलिस रिपोर्ट में नहीं किया गया है।



पुलिस कार्रवाई
व्यास कॉलोनी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर धारा 115 (2), 126 (2),140(3),303 (2), 189 (2)बीएनएस दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश को सौंपी गई है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना भी किया है। इस पूरे मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

