गुलाब गहलोत की पुण्यतिथि पर कैंसर रोगियों को भोजन



बीकानेर, 2 अक्टूबर। गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को गुलाब गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे स्वर्गीय गुलाब गहलोत की पाँचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
कैंसर रोगियों के लिए सेवा कार्य
ट्रस्ट ने पुण्यतिथि के अवसर पर एक सामाजिक सेवा का कार्य किया। आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर के परिसर में स्थित श्री कृष्ण सेवा संस्थान रैन बसेरे में कैंसर रोगियों और उनके परिजनों को भोजन करवाया गया। ट्रस्ट के व्यवस्थापक और स्वर्गीय गुलाब गहलोत के पुत्र योगेश गहलोत ने बताया कि उनके पिता भी कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रसित थे, यही कारण है कि ट्रस्ट ने यह सेवा कार्य करने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे बताया कि ट्रस्ट हर वर्ष दिवंगत गुलाब गहलोत की पुण्यतिथि पर कोई न कोई सामाजिक सेवा का कार्य करने में रुचि रखता है।




पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय गुलाब गहलोत के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्यामसुंदर सोनी, सुनील गहलोत, यशोदा गहलोत, नंदिनी गहलोत, योगिता गहलोत, पुनीत गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, नरेंद्र गहलोत, हितेश भाटी आदि परिवारजन मौजूद रहे।




