पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी का दावा पाकिस्तान जा रहा पानी, किसानों को नहीं मिल रहा हक

shreecreates
QUICK ZAPS

कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे
बीकानेर, 17 अगस्त। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दावा किया है कि हरिके बैराज का पोंड लेवल नीचा कर लगातार 25 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी पाकिस्तान जा रहा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम हुई है और नहरी पानी भी कम मिल रहा है, जिससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गई हैं।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना
रविवार को बीकानेर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए भाटी ने आरोप लगाया कि डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद किसानों को चार (ABCD नहरों) में दो बारी (टर्म) पानी नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में नौकरशाही हावी है, जिससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में किसानों की फसल बर्बाद हो सकती है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पोंग डैम में पर्याप्त पानी, फिर भी समस्या

pop ronak

भंवर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस वर्ष पोंग डैम के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से 15 अगस्त को पोंग डैम का लेवल 1377.26 फीट था, जबकि इन्फ्लो 83315 क्यूसेक था। पिछले एक सप्ताह से लगातार 55 हजार क्यूसेक पानी की निकासी दी जा रही है।

भाटी ने आरोप लगाया कि पानी का लेवल पोंग डैम में 1400 फीट तक आ सकता है, लेकिन जानबूझकर ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिके बैराज से पानी पाकिस्तान की ओर जा रहा है, लेकिन किसान को चार में से दो बारी पानी नहीं दिया जा रहा है। इससे कोलायत सहित जिलेभर के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खेजड़ी कटने से पर्यावरण को नुकसान और कांग्रेस का समर्थन
पूर्व मंत्री भंवर सिंह ने बीकानेर में सोलर हब बनने के कारण भारी मात्रा में खेजड़ी काटे जाने पर चिंता व्यक्त की, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर लगाने की अनुमति के साथ ही पेड़ लगाने के आदेश भी हैं, जिनकी सख्ती से पालना करवाई जानी चाहिए।

देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि पूरे जिले की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में कांग्रेस धरना देगी, जिसमें कोलायत के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे, साथ ही जिलेभर के कांग्रेस नेता और किसान भी इसमें हिस्सा लेंगे। सियाग ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान के बारे में नहीं सोच रही है और लाखों-करोड़ों रुपए की फसल बर्बादी के कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *