जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क लर्निंग किट वितरित



बीकानेर, 8 अक्टूबर । राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. हुकमचंद चौधरी ने आज अंबेडकर कॉलोनी के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क लर्निंग किट वितरित किए। इस वितरण कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी खुशी और उत्साह के साथ भाग लिया।
डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि “शिक्षा बच्चों के जीवन को नई दिशा देती है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने बच्चों की शिक्षा के लिए इस सराहनीय योगदान के लिए डॉ. चौधरी का हार्दिक धन्यवाद किया।




