माहेश्वरी भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न


- गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विजय बंग ने जाँचे 150 से अधिक मरीज
बीकानेर, 21 दिसम्बर। सेवा और सामाजिक सरोकार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को एक विशाल निःशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा गेट के भीतर स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित इस शिविर में बीकानेर शहर सहित नोखा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए 150 से अधिक रोगियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।


शिविर के मुख्य आकर्षण अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय बंग (माहेश्वरी) रहे। स्विट्जरलैंड में अपनी सेवाएं दे चुके और रोबोटिक घुटना एवं कंधा सर्जरी में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बंग ने मरीजों का गहन परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर की शुरुआत व्यवस्थापक ट्रस्टी श्रीकिशन राठी द्वारा ‘महेश वंदना’ के साथ की गई, जिसके बाद उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला।


ट्रस्ट के सचिव नरेंद्र बागड़ी और उप व्यवस्थापक राम किशन राठी ने बताया कि शिविर में न केवल परामर्श दिया गया, बल्कि मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. बंग की टीम ने हड्डियों और जोड़ों के दर्द से जूझ रहे रोगियों को विशेष शारीरिक अभ्यास (Physiotherapy exercises) भी सिखाए, ताकि वे दैनिक जीवन में दर्द से राहत पा सकें। इस मानवीय पहल की स्थानीय निवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लाभार्थियों ने काफी सराहना की।








