गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता 16 अगस्त को करेगी प्रतिभाओं का सम्मान

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 13 अगस्त। गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता द्वारा गंगाशहर क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। परिषद् की गंगाशहर कमेटी के संयोजक ने बताया कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह 16 अगस्त, शनिवार को दोपहर 02:30 बजे टी.एम. ऑडिटोरियम में होगा।
प्रमुख हस्तियों का मार्गदर्शन
इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी टोडरमल लालानी होंगे, जो विरासत संवर्द्धन संस्थान के संस्थापक व गंगाशहर तेरापंथ न्यास के मुख्य ट्रस्टी भी हैं। आयोजन प्रभारी सम्पतलाल दूगड़ ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों को अग्रिम अध्ययन और करियर काउंसलिंग के लिए जयपुर से सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व निदेशक प्रो. टी.के. जैन मार्गदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही, राजस्थान के इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स डिपार्टमेंट के रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर राजेंद्र सेठिया व्यक्ति के सर्वांगीण विकास और प्रशस्त जीवन के लिए प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे। महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि मुंबई से आ रहे आदित्य बिरला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बिरला ऑप्स डिविजन के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट सेक्टर और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित करेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

कुल 102 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
बच्छराज रांका ने बताया कि परिषद् लगातार गंगाशहर क्षेत्र के विकास, सेवा और कल्याण कार्यों में सक्रिय रही है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह के लिए गंगाशहर क्षेत्र के विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेशनल परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले और खेलकूद, कला एवं विज्ञान आदि में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से कुल चयनित 102 होनहार प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

pop ronak

परिषद् के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चोपड़ा और मंत्री मनीष सेठिया ने सभी चयनित प्रतिभाओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सम्मान समारोह से संबंधित सभी कार्यों के लिए परिषद् के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *