सेवानिवृत्त बैंकर्स की आम सभा संपन्न, राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी शुरू



बीकानेर, 2 सितंबर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन, बीकानेर की आम सभा आज जनेश्वर भवन में आयोजित हुई। यह बैठक भूदेव शर्मा की अध्यक्षता और राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
प्रमुख निर्णय और चर्चा
एसोसिएशन के सचिव आर.के. शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि अधिवेशन के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा।




इसके अलावा, बैठक में बैंकर्स की समस्याओं को हल करने के लिए ‘समाधान पखवाड़ा’ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। सदस्यों को पीपीओ (Pension Payment Order) में आ रही तकनीकी खामियों के बारे में भी बताया गया और उनके निराकरण के लिए सुझाव दिए गए। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा कार्यरत और सेवानिवृत्त बैंकर्स के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी भी साझा की गई।


इस दौरान सैयद मुश्ताक अली, आनंद शुक्ला, रवि राजवंशी, सीताराम कच्छावा, के.आर. उपाध्याय सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे।