संस्कार निर्माण शिविर का भव्य समापन

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर \ गंगाशहर , 16 जून। । श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा पांच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का भव्य समापन समारोह डाॅ. समणी मंजूप्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम का शुभारंभ नोखा के शिविरार्थियों द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुआ। शिविर सह संयोजक प्रदीप लोढ़ा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में बच्चों ने योगासन, कायोत्सर्ग, प्रेक्षा ध्यान, जीवन विज्ञान, जीवन जीने के तरीका का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

pop ronak
kaosa

समणी डॉ. मंजूप्रज्ञा जी ने जैन दर्शन, तत्वज्ञान, तेरापंथ दर्शन, तेरापंथ की परम्पराओं और सिद्धान्तों की जानकारी साझा करते हुए संस्कार निर्माण शिविरों की उपयोगिता प्रतिपादित की। उन्होंने भगवान महावीर के समता दर्शन का अध्ययन करने के लिए कहा और प्रतिदिन सामायिक साधना करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने बताया कि शिविरार्थी बच्चों ने प्रतिदिन 8 से अधिक सामयिक, मौन साधना का अभ्यास, आहार संयम का जीवन जीने का अभ्यास किया। उन्होने बताया कि संस्कारो से ही बड़ी सफलता पाई जा सकती है। आपकी डिग्री तो महज एक कागज का टुकडा है, असली शिक्षा तो आपका व्यवहार है। शिविरार्थी जयेश छाजेड़, पुनीत बोथरा, यश बांठिया, शुभम बोथरा, यश बुच्चा, हर्षित नौलखा, दिव्यम गुलगुलिया, मुदित गोलछा, ईशान रांका इत्यादि ने अपने अनुभव साझा किए।

संस्कार निर्माण शिविर में कार्तिक नाहटा को श्रेष्ठ शिविरार्थी, यश बांठिया को अनुशासित शिविरार्थी, धरणेन्द्र चोरडिया को संस्कारी शिविरार्थी, यश चोपड़ा को संयमी शिविरार्थी, करण गिडिया को समयबद्ध शिविरार्थी का सम्मान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कुल 97 शिविरार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

शिविर में प्रशिक्षण देने आये हुए अहमदाबाद से सुश्री मिनल चौपड़ा. मोटीवेटर पीयूष नाहटा, योग प्रशिक्षक धीरेन्द्र बोथरा, प्रदीप कुमार ललवाणी, रेखा चौरडिया, चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, ममता रांका को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़, महासभा के शिविर सह-संयोजक भेॅरूदान सेठिया, युवक परिषद अध्यक्ष महावीर फलोदिया, महिला मंडल अध्यक्षा संजू लालाणी, शान्ति प्रतिष्ठान के मंत्री दीपक आंचलिया, अणुव्रत समिति के धर्मेंद्र डाकलिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम के अध्यक्ष डाॅ. संजय लोढा ने अपने विचार व्यक्त किये। पुरुस्कार व स्मृति चिन्ह अध्यक्ष जतनलाल छाजेड़ , निवर्तमान अध्यक्ष अमर चाँद सोनी तथा कार्यकारिणी सदस्यों इ कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन तेरापंथी सभा के मंत्री जतनलाल संचेती ने किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के कोषाध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने किया।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *