शिवबाड़ी में ‘सनातन उत्सव’ का भव्य आयोजन: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों की पूजा-अर्चना



बीकानेर, 4 अगस्त। बीकानेर के लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ शिवबाड़ी में रविवार, 3 अगस्त 2025 को 43वें पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत एक भव्य “सनातन उत्सव” का आयोजन किया गया। यह दिव्य और विशेष अनुष्ठान स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसमें पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा; राष्ट्रीय संयोजक, श्री विप्र महासभा) की मंगल उपस्थिति रही।




सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन और शृंगार
‘सनातन उत्सव’ के इस अनुष्ठान में श्री कोलायत सरोवर की पवित्र मिट्टी से निर्मित सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों सहित शहर के 151 शिव मंदिरों में पूजित मिट्टी के पार्थिव शिवलिंगों का विशेष पूजन किया गया। स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी और पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ त्रिवेणी जल (तीन पवित्र नदियों का जल) और विभिन्न द्रव्यों से इन पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया। पूजन के उपरांत शिवलिंगों को पुष्प मालाओं, पुष्पों, अबीर, गुलाल आदि से शृंगारित किया गया।


इस अवसर पर महा आरती की गई, जिसके साथ ही ‘सनातन’ के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूँज उठा। पूजन अनुष्ठान में राजकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, श्यामसुन्दर जोशी, शैलेन्द्र शर्मा, शंकर लाल जोशी, रजत दाधीच, भवानी सेवग, पीयूष सोनी, प्रवीण दाधीच सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया।