डॉ. महेश शर्मा द्वारा हिंदी में लिखित हनुमान चालीसा का लोकार्पण कल 14 दिसंबर को


बीकानेर, 13 दिसंबर। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश शर्मा द्वारा हिंदी भाषा में लिखी गई हनुमान चालीसा का लोकार्पण समारोह कल 14 दिसंबर (रविवार) को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन रविवार, 14 दिसंबर 2025 को बीकानेर के टाउन हॉल (म्यूजियम के पास) में सायं 6:30 बजे से किया जाएगा।
संतों के सान्निध्य में होगा समारोह
इस लोकार्पण समारोह का उद्घाटन याज्ञिक सम्राट कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल जी पुरोहित (शतायु) करेंगे। कार्यक्रम को बीकानेर के वरिष्ठ संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। विमर्शानंद गिरि महाराज (अधिष्ठाता महंत लालेश्वर महादेव मंदिर, शिव बाड़ी) और संत रामेश्वरानंद महाराज (दाता श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम भूमि देवीकुंड सागर) का सान्निध्य इस कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।



प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी करेंगे। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और राजूवास की कुलपति डॉ. सुमन व्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि गो-भक्त देवकिशन चांडक ‘देव श्री’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।











