नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!


नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!


नया वर्ष केवल कैलेंडर का पन्ना बदलना नहीं है। यह एक अवसर है – आत्मचिंतन का, आत्मसंयम का और आत्मकल्याण का। भगवान महावीर ने कहा है कि “अप्पा सो परमप्पा” – आत्मा ही अपना परमात्मा है। इस नए वर्ष में हम संकल्प लें कि हम व्यसनों से दूर रहें, संयमपूर्ण जीवन जिएं, विनय भाव को अपनाएं और अपने जीवन का आधार बनाएं।
जहां विनय होती है, वहां कषाय कम होते हैं। जहां संयम होता है, वहां जीवन निरोगी और आनंदमय होता है। इस नववर्ष में हम सब यह प्रतिज्ञा करें कि हम अहिंसा के पथ पर चलेंगे, सत्य बोलेंगे, अपरिग्रह का पालन करेंगे और प्राणिमात्र के प्रति करुणा रखेंगे।


यह नया वर्ष हमें नई आशा दे, नया विश्वास दे, नई करुणा दे , नई ऊर्जा दे, नया संकल्प दे, नई दिशा दे । यह वर्ष हमारे जीवन में स्वास्थ्य की अमृत बूंदें बरसाए, शांति की छांव दे, और मोक्ष मार्ग पर हमारी पग-पग प्रगति का साक्षी बने।
नया वर्ष हम सभी के लिए स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और मोक्ष मार्ग की प्रगति लेकर आए। आपके लिए दीर्घ आयु, आरोग्य और तप की निरंतर वृद्धि की मंगल कामना करता हूं।
सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय जिनेंद्र!
मिच्छामि दुक्कड़म्…
जैन लूणकरण छाजेड़
संपादक
थार एक्सप्रेस
https://www.tharexpressnews.com/








