भीषण सड़क हादसा, कंटेनर गिरने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चित्तौड़गढ़, 16 सितम्बर । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार दोपहर एक बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप गया। भदेसर के बानसेन पुलिया पर एक बेकाबू कंटेनर बाइक पर जा रहे दो दोस्तों के ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की दर्दनाक तस्वीर
पुलिस के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान कपिल मेनारिया और अक्षित सोनी के रूप में हुई है, जो किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से जब कंटेनर को हटाया, तो एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था, जबकि दूसरे युवक का शरीर सड़क से चिपक गया था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पुलिस कार्रवाई और परिजनों को सुपुर्द शव
हादसे की सूचना मिलते ही भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति पर सवाल उठाती है।

pop ronak
kaosa

मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थेः थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और बाइक पर रिकवरी के लिए निकले थे. इसके बाद वे चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस ऑफिस लौट रहे थे.

शवों की हालत देखकर सहम गए लोगः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों युवकों का शव विभत्स स्थिति में हो गया. एक युवक का शरीर पूरी तरह से कुचल गया था,जबकि दूसरे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. ट्रक के अगले हिस्से में बाइक फंसी हुई थी. पिछले हिस्से में एक युवक का शव दबा हुआ था. यह भयावह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोग सहम गए. पुलिस ने मौके से मिले दो मोबाइल और बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त की. मृतकों की पहचान चित्तौड़गढ़ शहर के ऊपरलापाड़ा निवासी अक्षित पुत्र प्रहलाद सोनी और नगरपालिका कॉलोनी निवासी कपिल मेनारिया के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनकी शिनाख्त की पुष्टि की गई.

ट्रक हटाने के लिए मंगवाई क्रेनः हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिया संकरी होने के कारण वाहनों को निकालने तक का रास्ता नहीं बचा. पुलिस ने तुरंत यातायात को डायवर्ट किया और क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की. अक्षित और कपिल की मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया. दोनों की मौत से चित्तौड़गढ़ शहर में भी शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन मौके पर पहुंचे, तो पुलिस ने शिनाख्त की पुष्टि कर शव उन्हें सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाईवे पर जाम
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को डाइवर्ट कर कंटेनर को साइड में हटाकर यातायात सुचारू करवाया। इस दौरान बानसेन के कई ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद की और कंटेनर के नीचे दबे युवकों को बाहर निकालने में सहयोग किया, जिनमें बानसेन प्रशासक कन्हैयालाल वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, राजेंद्र सिंह चौहान, किशन तेली, शंभूलाल जाट, लालसिंह, अंकित नाथ, राहुल बोहरा, रवि वैष्णव, मिट्ठूलाल सालवी, शंकरलाल जाट, देवीलाल जाट, दीपक वैष्णव, मुकेश डेरु, सोनू शर्मा, सूरज शर्मा, गोपाल सिंह, कन्हैयालाल लक्ष्कार, राकेश लक्ष्कार, बाबू प्रजापत, कन्हैया शर्मा आदि शामिल थे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *