आईसीएसआई बीकानेर चैप्टर द्वारा “सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन


बीकानेर, 15 जुलाई । इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की एनआईआरसी (उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद) के बीकानेर चैप्टर ने आज अपने कार्यालय परिसर में “सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप” विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह विषय वर्तमान समय में युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक और चिंतनशील है।प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में तार्किक एवं विश्लेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करना, मंच संचालन एवं वाक्-कला में निपुणता विकसित करना और सामयिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के लाभ और हानियों पर अपने विचार प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया को जागरूकता, शिक्षा, नेटवर्किंग और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया, जबकि अन्य ने गोपनीयता की कमी, गलत सूचना का फैलाव और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों जैसे विषयों पर गहराई से चर्चा की।




मूल्यांकन और प्रोत्साहन
सीएस श्वेता जैन (सचिव) और सीएस खुशबू कोठारी (कोषाध्यक्ष) ने निर्णायक के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों के विचारों, तर्कों, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास के आधार पर मूल्यांकन किया। निर्णायकों ने प्रतियोगियों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं बौद्धिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


आयोजन में योगदान
इस कार्यक्रम में बीकानेर चैप्टर के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यापकगण और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुई, जिससे उन्हें आत्मविश्वास, संवाद कौशल और सामयिक विषयों की समझ विकसित करने का अवसर मिला। आईसीएसआई बीकानेर चैप्टर भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक एवं बौद्धिक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।