IMD का हाई अलर्ट- 21 से 24 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश; राजस्थान और दिल्ली में बढ़ेगी ठंड


बीकानेर, 20 नवंबर । इस साल का मानसून कई रिकॉर्ड तोड़कर जा चुका है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कुछ हिस्सों में अभी भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने 21 से 24 नवंबर तक कई दक्षिणी राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की है, साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका व्यक्त की है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक निम्नलिखित क्षेत्रों में रुक-रुककर तेज बारिश और आंधी की संभावना है:



- केरल: 21 से 24 नवंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
- तमिलनाडु: यहाँ भी इसी अवधि में भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी की आशंका है।
- आंध्रप्रदेश: तटीय इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश और आंधी चलने का अलर्ट है।
- अन्य प्रभावित क्षेत्र: लक्षद्वीप, माहे, अंडमान-निकोबार, यनम और रायलसीमा में भी भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
इसके विपरीत, उत्तरी और पश्चिमी भारत में अब बारिश थम चुकी है, लेकिन तापमान गिरने से ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने चेताया है कि राजस्थान और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अगले 5 दिनों में तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की सलाह मानते हुए बारिश और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं ।











