INDIA ब्लॉक की 7 अगस्त को अहम बैठक: SIR प्रक्रिया पर बनेगी देशव्यापी रणनीति



राहुल गांधी के 5 सुनहरी बाग बंगले में 7 अगस्त को डिनर पर बिछेगी नई सियासी बिसात ?
नई दिल्ली, 4 अगस्त। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक 7 अगस्त को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह गेट-टुगेदर 7 अगस्त की शाम को राहुल गांधी के बंगले 5 सुनहरी बाग, दिल्ली में होगा, जिसमें INDIA ब्लॉक के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा एनडीए के खिलाफ मौजूदा रणनीति और हाल ही में बिहार में हुए मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा करना होगा, खासकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर।




आगे की रणनीति पर विचार
जानकारों के अनुसार, बिहार में SIR प्रक्रिया के बाद, चुनाव आयोग ने अब पूरे देश में मतदाता सूची का Special Intensive Revision (SIR) कराने का ऐलान किया है। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह प्रक्रिया एक महीने में आनन-फानन में पूरी कर ली गई, जिससे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाता बाहर हो गए। इस पर वोटर लिस्ट की दुरुस्ती को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 1 जनवरी 2024 तक देश में 96.88 करोड़ योग्य मतदाता थे। ऐसे में, पूरे देश में SIR लागू होने से बड़ी संख्या में मतदाताओं पर असर पड़ना तय है, और जिन सीटों पर राजनीतिक दलों के निश्चित वोटर हैं, उनके नाम कटने से चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।


महागठबंधन का सवाल: ‘अभी SIR क्यों?’
महागठबंधन के नेता संसद, विधानसभा और सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और यही सवाल उठा रहे हैं कि इस SIR प्रक्रिया को बिहार चुनाव से ठीक पहले क्यों कराया गया। उनका तर्क है कि इसे 2024 के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी कराया जा सकता था, लेकिन चुनाव आयोग ने जल्दबाजी में यह प्रक्रिया निपटा दी और 65 लाख वोटरों के नाम हटा दिए। इनमें से 22 लाख मृत बताए गए हैं, लेकिन बाकी के 42 लाख (35 लाख स्थायी रूप से दूसरे शहर या राज्य में रहने वाले और 7 लाख कई जगह पंजीकृत) वोटरों का कोई अता-पता नहीं है और न ही उन्हें अपने दावे प्रस्तुत करने का पर्याप्त समय मिला।
2026-27 के विधानसभा चुनावों पर प्रभाव
जानकारों के मुताबिक, 2026-27 में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। SIR प्रक्रिया के बाद इन राज्यों में भी मतदाताओं की संख्या में कमी आना तय है। इसी कारण INDIA ब्लॉक एक देशव्यापी रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा है ताकि इस चुनौती का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा सके।
चुनाव आयोग के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन
केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को बेंगलुरु में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेगी, ताकि उसके “गलत कृत्यों” को उजागर किया जा सके। वेणुगोपाल ने कहा कि कई मतदाताओं के नाम जानबूझकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं, जिसे उन्होंने मतदाताओं के साथ अन्याय बताया। उन्होंने जोर दिया कि वे संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव आयोग लगातार “लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।”
चुनाव आयोग से तटस्थ भूमिका की उम्मीद
वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग एक तटस्थ भूमिका निभाएगा, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग लगातार इसकी अवहेलना कर रहा है और पक्षपाती रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने सवाल किया, “जब मतदाताओं का नाम जानबूझकर लिस्ट से काट दिया जाएगा तो कोई कैसे उम्मीद कर सकता है कि देश में लोकतंत्र सुरक्षित है?” उन्होंने दोहराया कि इसके खिलाफ 5 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और चुनाव आयोग के गलत कृत्यों को उजागर किया जाएगा।
एक वर्ष बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की हो रही है बैठक
लोकसभा चुनाव नतीजों के क़रीब साल भर के अंतराल पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की पिछली बैठक पिछले महीने उन्नीस जुलाई को हुई थी. संसद के मानसून सत्र की रणनीति बनाने को लेकर यह बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी जिसमें आम आदमी पार्टी को छोड़ इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे. इसी बैठक में तय हुआ था कि अगस्त के पहले हफ्ते में अगली बैठक होगी. हालांकि उस बैठक में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और स्टालिन ख़ुद शामिल नहीं हुए थे. देखना होगा कि राहुल गांधी के न्यौते पर कौन-कौन नेता सात अगस्त को दिल्ली पहुंचते हैं! टीएमसी सूत्रों के मुताबिक अभिषेक बनर्जी इस डिनर में शामिल होंगे। सात अगस्त की बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्षी नेता रणनीति बना सकते हैं।