जिला अस्पताल बीकानेर में प्रतीक्षालय और जल मंदिर का लोकार्पण: गौरीशंकर व्यास परिवार का पुनीत कार्य


बीकानेर, 20 जुलाई। बीकानेर के जोशीवाड़ा निवासी गौरीशंकर व्यास और उनके परिवार ने अपने माता-पिता स्व. फकीर चंद व्यास एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी व्यास की स्मृति में एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने एसडीएम जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए आठ लाख रुपये से अधिक की लागत से एक प्रतीक्षालय हॉल और शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए जल मंदिर का निर्माण करवाया है।
वयोवृद्ध पंडित नथमल पुरोहित ने किया लोकार्पण
इस नवनिर्मित प्रतीक्षालय और जल मंदिर का लोकार्पण रविवार को वयोवृद्ध पं. नथमल पुरोहित के सान्निध्य में पूजन-अर्चन और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. घनश्याम तंवर और डॉ. गुलाब खत्री ने केशवानी व्यास परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया।




बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सहायक
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार भामाशाहों और दानदाताओं के सहयोग से मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का भवन करीब पैंतीस साल पुराना है और मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण प्रतीक्षालय की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। पहले मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को वार्ड में असुविधा होती थी और उन्हें पानी के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए सेवानिवृत्त गौरीशंकर व्यास और उनके परिवार ने यह प्रतीक्षालय बनवाया है, जिससे अब यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी सुविधा मिलेगी।


इस अवसर पर समाजसेवी राजेश चूरा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष, भंवर लाल आचार्य, ब्रज रतन आचार्य, सुशील आचार्य, अशोक थानवी, गोपाल व्यास, दाऊलाल व्यास, गिरिराज बिस्सा, रामेश्वर जोशी, उमाशंकर आचार्य, राजकुमार सोनी, सरजूनारायण पुरोहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्य के प्रेरणास्रोत अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष का व्यास परिवार द्वारा साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया गया।