राजस्थान के 5 शहरों में आयकर विभाग के छापे


- बोगस दावों से रिटर्न भरने वाले टैक्स सलाहकार निशाने पर
- जालसाजी के दस्तावेज जब्त
जयपुर, 14 जुलाई। राजस्थान में सोमवार को आयकर विभाग की टीमों ने पांच शहरों – जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में टैक्स सलाहकारों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। दरअसल, आयकर विभाग देश भर में आयकर रिटर्न में छूट के लिए बोगस दावे करने वालों की जांच कर रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न में लोगों द्वारा विभाग को गलत जानकारी दी गई है। आयकर अधिनियम के तहत दी जाने वाली छूट के लिए फर्जी दावे पेश किए गए।




केंद्रीय प्रणाली से मिली जानकारी, नोटिस जारी
आयकर विभाग को अपनी केंद्रीकृत प्रणाली (सेंट्रलाइज्ड सिस्टम) से रिटर्न में गलत जानकारी दिए जाने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि फर्जी दान (फेक डोनेशन) और विभिन्न धाराओं में मिलने वाली छूट को लेकर बोगस दावे कर रिटर्न फाइल की गई थी। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न में छूट के लिए बोगस दावे करने वाले करदाताओं की सूची बनाई है। इस सूची के आधार पर विभाग ने देश भर में जांच शुरू की है। गलत जानकारी देने वाले हजारों करदाताओं को विभाग की ओर से रिटर्न रिवाइज (संशोधित) करवाने के नोटिस भी जारी किए गए हैं।


छापेमारी में मिले अहम सुराग
जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को बोगस दावों से करदाताओं को गलत रास्ता दिखाने वाले टैक्स सलाहकारों की जानकारी मिली। इसी लीड पर विभाग ने सोमवार को देश भर में टैक्स सलाहकारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। राजस्थान में पांच शहरों में टैक्स सलाहकारों के 11 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड की। इस दौरान टीम को जालसाजी से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिले हैं। आयकर विभाग की जांच में जल्द ही बड़े खुलासे होने की संभावना है।
भीलवाड़ा में ‘CA’ के घर भी रेड
भीलवाड़ा के तिलक नगर की गली नंबर 5 में राजेश खोईवाल के मकान पर भी आईटी टीम ने रेड डाली। राजेश खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) बताता था और लोगों के आयकर रिटर्न भरने तथा इनकम टैक्स से जुड़े अन्य काम देखता था।