इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुक्रवार को होगा शुभारम्भ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं आईजी ओमप्रकाश पासवान रहेंगे मुख्य अतिथि

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 10 जुलाई। मानवता और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के तहत इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ आगामी शुक्रवार, प्रातः 9:30 बजे गौड़ी पार्श्वनाथ, गोगागेट पर किया जाएगा। यह आयोजन परम श्रद्धेय जिनशासन गौरव 1008 आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा से सुसाइड फ्री यूनिवर्स संकल्प समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश पासवान के करकमलों से सेंटर का उद्घाटन होगा।

pop ronak
kaosa

मानसिक स्वास्थ्य के लिए सशक्त पहल
आचार्य श्री विजयराज जी के नेतृत्व में सुसाइड फ्री यूनिवर्स अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से अब तक लाखों लोगों को आत्महत्या से बचाने की प्रेरणा दी जा चुकी है। इसी कड़ी में बीकानेर में यह सेंटर उन लोगों के लिए समर्पित किया जा रहा है जो अवसाद एवं मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

विशिष्ट सेवाएं एवं योगदान
इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय रोवर अवॉर्ड से सम्मानित योगगुरु संजीव कश्यप और मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे।

समारोह में भाग लेने वाले आमंत्रित अतिथिगण

भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी, भंवर सिंह भाटी, कन्हैयालाल झंवर, बिहारीलाल विश्नोई, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष विनोद बाफना, रवि शेखर मेघवाल, मकसुद अहमद, मेघसिंह राठौड़, मुरली गोदारा, सुरेन्द्र जैन, जैन लूणकरण छाजेड़, विजय कोचर, अखिलेश प्रताप सिंह, नारायण चौपड़ा, सुमन छाजेड़, मोहन सुराणा, महावीर रांका, विजय बाफना, श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघ संरक्षक मेघराज सेठिया, सम्पतलाल तातेड़, मोतीलाल सेठिया, रिद्धकरण सेठिया, विनोद सेठिया, प्रकाश सेठिया, देवेन्द्र बांठिया, जतन लाल झाबक, पवन सोनावत, सुरेन्द्र डागा, विमल गोलछा, ललिता सेठिया, मुकुल दस्साणी, मेनका बांठिया, कविता सेठिया, प्रेम सोनावत आदि गणमान्यजन एवं संघ के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय संयोजक बच्छराज लूणावत व संजय जैन सांड ने सभी शहरवासियों से इस जनकल्याणकारी कार्य में सहभागी बनने की अपील की है और समय पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है। यह आयोजन न केवल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज की जागरूकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दे के प्रति जनमानस को एक नई दिशा देने का माध्यम भी बनेगा।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *