एसजेपीएस बीकानेर में इन्वेस्चिचर सेरेमनी: विद्यार्थी काउंसिल का गठन, छात्रों ने ली जिम्मेदारी की शपथ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 14 अगस्त। श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस), बीकानेर में आज इन्वेस्चिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसके तहत स्कूल कैबिनेट का गठन हुआ। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में बचपन से ही जिम्मेदारियों के महत्व को समझाना और उनका निर्वहन करना सिखाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ और उद्देश्य
शाला प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, प्रबंधक विश्वजीत गौड़, शैक्षणिक प्रमुख मीना जैन, और समस्त शैक्षणिक प्रभारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चयनित विद्यार्थी कैबिनेट शाला में अनुशासन, शिक्षा, स्वच्छता, योगासन, स्वास्थ्य, खेल-कूद, वाद्य संगीत, नृत्य, लघु नाटक एवं मंचन, रचनात्मक, कलात्मक एवं चित्रात्मक गतिविधियाँ, आईटी तथा एआई में नवाचार, साइबर सिक्योरिटी, भाषा एवं विज्ञान और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

नेतृत्व का चयन और नई जिम्मेदारियां
इस अवसर पर चार हाउस कैप्टन के साथ-साथ विभिन्न क्लबों – इको-फ्रेंडली क्लब, करुणा क्लब, कल्चर क्लब, डिसिप्लिन क्लब, हेल्थ क्लब, हेरिटेज क्लब, स्पोर्ट्स क्लब और कई विषय-विशेष क्लबों के कप्तानों का भी चयन किया गया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों में से कनिश अग्रवाल और खनक जांगिड़ (जूनियर हेड बॉय व हेड गर्ल), तथा संभव कोचर व दिव्याची गोयल (हेड बॉय व हेड गर्ल) एवं विभिन्न क्लबों के लिए चुने गए प्रतिनिधियों को नियुक्त कर सैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों की नई यात्रा का शुभारंभ किया।

pop ronak
kaosa

शपथ ग्रहण और प्रेरणादायक संदेश
प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने कैबिनेट की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यह कैबिनेट विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने में अहम योगदान देगी। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद को शपथ दिलाई और उन्हें विद्यालय के प्रगति पथ पर समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन ने विद्यार्थी परिषद के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी नवचयनित विद्यार्थियों से उत्कृष्ट कार्य परिणाम देने की आशा के साथ हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *