चेन्नई में जैन संस्कार विधि से तप अनुष्ठान संपूर्ती कार्यक्रम



चेन्नई, 28 अगस्त। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मार्गदर्शन में, तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई ने सुश्री वृद्धिका बोथरा के तप अनुष्ठान संपूर्ति का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि के अनुसार उनके निवास स्थान पर आयोजित किया।सरदारशहर से चेन्नई प्रवासी वृद्धिका ने आठ दिन की तपस्या पूरी की थी।
कार्यक्रम का विवरण
गुरुवार, 28 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में वृद्धिका के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। संस्कारक संतोष सेठिया और रोशन बोथरा ने वृद्धिका को त्याग और संकल्प करवाए। उन्होंने उनके तप की सराहना करते हुए परिवार के लिए मंगलकामनाएं भी व्यक्त कीं।




अभिनंदन और आभार
इस अवसर पर, परिवार के सदस्यों ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस उपक्रम की सराहना की और सभी संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। परिषद की ओर से वृद्धिका के परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया। इस दौरान चाचा-चाची आनंद-आशा बोथरा, नाना संतकुमार बरड़िया और समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ के साथ हुआ।

