जैन यूथ क्लब द्वारा पाँच दिवसीय जैन ओलम्पिक का भव्य आगाज


- प्रमोद खजांची को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
बीकानेर, 29 अक्टूबर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में पांच दिवसीय जैन ओलम्पिक 2025 का बुधवार को रंग बिरंगी आतिशबाजी, मशाल प्रदर्शन और खिलाड़ियों के परिचय के साथ भव्य आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि खेलकूद व योगा स्वस्थ शरीर और भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, और खिलाड़ियों से सद्भाव व प्रेम से खेलने का आग्रह किया। समारोह में जैन समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों, सहयोगियों व भामाशाहों का अभिनंदन किया गया, जिसमें टेबल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद खजांची को लाइफ टाइम एचीवमेंट तथा नेशनल पिस्टल शूटर सुश्री सृष्टि डागा और टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहानी बांठिया को द राइजनिंग स्टॉर अवार्ड से सम्मानित किया गया।




सम्मानित प्रमोद खजांची व सृष्टि डागा ने ओलम्पिक खेल मशाल थामकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। गुरुवार से शुरू होने वाले विभिन्न खेलों में बाल, बालिका तथा युवा खिलाड़ी बैडमिंटन, क्रिकेट, कैरम, दौड़, टेबल टेनिस, शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें 679 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा ने बताया कि लगातार चौथे वर्ष आयोजित हो रहे इस ओलम्पिक का उद्देश्य सभी जैन समाज के बालक-बालिकाओं में खेल की भावना जागृत करना है।











