देव दीपावली पर कल्याण फाउंडेशन द्वारा बच्चों में चप्पलें वितरित की


बीकानेर , 6 नवम्बर। सामाजिक सरोकारों के लिए कार्य करने वाली संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने देव दीपावली के शुभ अवसर पर नत्थूसर गेट के बाहर करमिसर रोड पर स्थित बाल आश्रम में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को चप्पलें वितरित कीं। संस्था की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक गहरा आध्यात्मिक संदेश दिया: “जिंदगी खुद एक इबादत है बशर्ते किसी के काम आए, जरूरी नहीं कि रोजाना प्रार्थनाएं हो और उसमें ईश्वर का नाम आए।” उन्होंने परोपकार को ही सच्ची इबादत बताते हुए कहा कि जीवन का वास्तविक महत्व यह है कि हम अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सेवा कर सकें। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक और भाजपा नेता भगवती प्रसाद गौड़ भी शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों में योगदान देने को ईश्वरीय पूजा के समान बताया। रेणुकूट के व्यापारी श्री अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे।











