पिता को किडनैप कर बेटे से फिरौती वसूल कर भागे अपहरणकर्ता

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • ट्रांसपोर्ट व्यापारी को ऑफिस से उठाकर ले गए थे, ज्वेलरी लेकर छोड़ा , पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा

बीकानेर , 4 नवम्बर। बीकानेर चोरों व अपहरणकर्ताओं का गढ़ बनता जा रहा है। चोरों का तो सुरक्षित चारागाह बना हुआ है ही अब फिरौती माँगने व अपहरण के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लगता है कानून व्यवस्था का कोई भय ही नहीं रहा।  ताजा घटनाक्रम के अनुसार बीकानेर में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के साथ शनिवार को अपहरण और फिरौती के मामले में बीछवाल पुलिस दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में छानबीन कर रही है लेकिन कोई बड़ा इनपुट पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पिता को किडनैप कर बेटे से फिरौती वसूली

pop ronak
kaosa

शनिवार शाम को बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित करणी इंडस्ट्रियल एरिया से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक रामरख जाट को तीन बदमाश जबरन उठाकर ले गए। रामरख की कनपटी पर पिस्तौल रखकर ये लोग जबरन एक वाहन में ले गए। बाद में रामरख के बेटे अनोपाराम को फोन करके कहा कि घर में जितना भी सोना और नगदी है, वो लेकर आएं। घबराकर बेटा सोने के गहने लेकर पहुंचा। बदमाश गाड़ी चलाकर उसे गांधी नगर के पास रजिस्ट्रार ऑफिस से गंगानगर चौराहे होकर उसे भीम नगर ले गए। जहां बेटे ने उसे सोने का बाजूबंद, गले की ठुसी, कानों के झुमके और अन्य गहनों की पोटली सौंप दी।

बदमाशों ने गहनों की पोटली लेने के बाद रामरख को कोलायत रोड पर छोड़ दिया। इस दौरान उसके बेटे अनोपाराम को वीडियो कॉल किया गया और वीडियो कॉल बंद नहीं करने की चेतावनी दी गई। अनोपाराम ने सावधानी से दूसरे कॉल से बात करके अपने चाचा केशुराम को सूचना दी। केशुराम ने पुलिस को सूचना दी। नाकेबंदी भी हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने मीडिया को बताया कि अब तक इस मामले में कोई इनपुट हाथ नहीं लगा है। मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। अलग-अलग टीम गठित करके सभी को अलग-अलग दिशाओं में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *