3 से 5 नवम्बर तक भरेगा कोलायत मेला- कपिल सरोवर परिसर को दिया जा रहा ‘दिव्य और हेरिटेज लुक’


बीकानेर, 29 अक्टूबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकोलायत में 3 से 5 नवम्बर तक भरने वाले प्रसिद्ध मेले की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं, जिसके तहत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को कोलायत पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक भाटी के नेतृत्व में इस वर्ष मेले को ‘दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित’ स्वरूप देने के लिए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। उन्होंने श्री कपिल मुनि मंदिर और सरोवर परिसर के चारों ओर, झझू चौराहे से लेकर कोलायत बाजार क्षेत्र तक पैदल निरीक्षण करते हुए सफाई, प्रकाश, पेयजल, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।




मेले को भव्यता देने के लिए मुख्य एवं जनाना घाट को हेरिटेज लुक में संवारा जा रहा है, और झझू चौराहे से कपिल सरोवर तक आकर्षक कॉरिडोर लाइटिंग तैयार की जा रही है। विधायक भाटी ने कपिल सरोवर की सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है कि इस वर्ष का मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक सौंदर्य और व्यवस्थागत उत्कृष्टता का संगम बने, जिससे कोलायत मेला पुष्कर की तर्ज पर राज्य स्तरीय पर्यटन आयोजन के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने सभी विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।











