साधुमार्गी जैन महिला मंडल की ललिता बांठिया और समता बहु मंडल की मोनिका कोठारी बनीं अध्यक्ष


बीकानेर, 12 जुलाई। अखिल भारतीय साधुमार्गी संघ से संबद्ध श्रीमती ललिता बांठिया (पत्नी श्री बंशीलाल बांठिया) को साधुमार्गी जैन महिला मंडल, बीकानेर और श्रीमती मोनिका कोठारी (पत्नी श्री नवीन कोठारी) को समता बहु मंडल के लिए सत्र 2025 से 2027 तक के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।




साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य, उत्क्रांति प्रदाता, आगमज्ञाता आचार्य श्री रामलालजी और उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के सान्निध्य में श्रीमती ललिता बांठिया और मोनिका कोठारी, संघ के पूर्व पदाधिकारियों की सलाह और मशवरा के बाद शीघ्र ही दोनों संगठनों की कार्यकारिणी की घोषणा करेंगी।

