अनियमितताओं के कारण चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित



बीकानेर, 25 सितंबर। बीकानेर में दवा दुकानों की जाँच के दौरान मिली अनियमितताओं के चलते चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई अनुज्ञापन प्राधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने की है।
किन दुकानों पर हुई कार्रवाई?




सहायक औषधि नियंत्रक केदावत ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं:



- जयश्री कृष्णा मेडिकल स्टोर (सादुल कॉलोनी): 6 अक्टूबर को 1 दिन के लिए निलंबित।
- विकास मेडिकल एंड जनरल स्टोर (कुचोर आथुनी): 6 से 9 अक्टूबर तक 4 दिनों के लिए निलंबित।
- श्री करणी इंद्र मेडिकल (देशनोक): 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निलंबित।
- मिश्कात मेडिकल एंड जनरल स्टोर (हमालों की बारी): 6 से 10 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए निलंबित।
यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि मेडिकल स्टोर्स निर्धारित नियमों का पालन करें और मरीजों को सही दवाइयाँ उपलब्ध कराएँ।

