रैन-बसेरे में महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती का अभिनंदन, सेवा को बताया श्रेष्ठ मानव धर्म


बीकानेर, 30 अक्टूबर 2025। बीकानेर के पीबीएम परिसर में स्थित कैंसर पीड़ितों के रैन-बसेरे में आज राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशोकानंद जी भारती का अभिनंदन किया गया, जहाँ उन्होंने “पीडि़तों की सेवा करना ही मानव धर्म है और विशेष रूप से जरुरत के समय की गई सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है,” कहकर सेवा और समर्पण को श्रेष्ठ मानवता बताया। एडवोकेट डॉ. मोहनलाल जाजड़ा ने जानकारी दी कि यह अभिनंदन समारोह स्वामी विशोकानंद जी भारती के दीक्षा के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्व. जगदीश प्रसाद सोनी (तोसावड़ रासीसर वाले, गोगागेट निवासी) की स्मृति में भोजन-प्रसादी का आयोजन भी किया गया।




श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि स्व. जगदीश प्रसाद सोनी धर्मानुरागी व्यक्तित्व के धनी थे और हमेशा सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते थे। संजय लावट के अनुसार, रैन-बसेरे में उपस्थित 300 से अधिक लोगों ने पहले आरती की और फिर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें भैरुलाल मौसूण, कपिल देव, जुगलकिशोर तोसावड़ सहित अनेक परिवारजनों और स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में योगदान दिया।











