महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 491वें ‘राती घाटी विजय दिवस’ समारोह के पोस्टर का विमोचन


बीकानेर, 30 अक्टूबर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में 491वें राती घाटी विजय दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉ. शर्मा ने राती घाटी युद्ध के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बीकानेर के शासक राव जैतसी ने 26 अक्टूबर 1534 ई. को विपरीत परिस्थितियों में मुगल बादशाह बाबर के पुत्र कामरान पर विजय प्राप्त की थी। यह जीत मुगलों के खिलाफ राजस्थान की शौर्य एवं वीरता का एक अनुपम उदाहरण है।




इसी शौर्यगाथा को याद करने के लिए रातीघाटी संस्था के संयोजक जानकी नारायण श्रीमाली के तत्वावधान में यह कार्यक्रम 1 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे रवींद्र रंगमंच में आयोजित होगा, जिसमें चळकोई संस्था के संस्थापक एवं प्रसिद्ध इतिहासकार राजवीर सिंह चळकोई मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर एडवोकेट हिमांशु टाक, राजेश चौधरी, रामावतार उपाध्याय सहित राजस्थानी मोट्यार परिषद की पूरी टीम और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।











