महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र ने मूक-बधिर बच्चों को कराया भोजन


- 33 वर्षों से जारी है समाज सेवा
बीकानेर, 22 नवंबर । महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र ने आज सेवाश्रम में एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य का आयोजन किया, जहाँ 49 मूक-बधिर एवं विमंदित बच्चों को भोजन करवाया गया।
केंद्र के सचिव धर्मचन्द सेठिया ने बताया कि बीकानेर केंद्र पिछले 33 वर्षों से लगातार समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। आज के इस सेवा कार्य में महेंद्र सेठिया ने अर्थ सहयोगी के रूप में योगदान दिया।



इस अवसर पर प्रवीण मितल, डॉ. एम. के. जैन, सुरेश गुप्ता, महेंद्र कुमार सेठिया, कोणिक सेठिया, राखी सेठिया, और दृष्टी जैन ने अपनी सेवाएँ दीं। काउंसलर अनुराधा पारीक ने केंद्र के इस जनकल्याणकारी कार्य की प्रशंसा की। अंत में, सचिव धर्मचन्द सेठिया ने सभी सेवा प्रदाताओं और अर्थ सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।











