25 दिसंबर से सजेगा ‘महेश ट्रेड फेयर , ग्रामीण हाट में स्वदेशी उत्पादों और महिला उद्यमिता का होगा संगम


बीकानेर, 22 दिसम्बर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आगामी 25 से 28 दिसंबर तक चार दिवसीय ‘महेश ट्रेड फेयर’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। माहेश्वरी सभा (शहर) और बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस व्यापार मेले का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, स्वावलंबन और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति के बाबूलाल लाहोटी और सुरेश पेड़ीवाल ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यह आयोजन बीकानेर के व्यापारिक परिदृश्य में एक नई मिसाल पेश करेगा।


इस विशाल मेले में समाज के बंधुओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों और घरेलू उद्योगों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रामकुमार मूंधड़ा के अनुसार, इस मंच के माध्यम से स्थानीय कौशल और उद्यमिता को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास किया गया है। विशेष बात यह है कि महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए समाज की महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टॉल्स उपलब्ध कराए गए हैं। अध्यक्ष अनिल सोनी और जिलाध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उत्पादों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना है।


मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए आधुनिक सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा गया है। रघुवीर झंवर और पवन राठी ने जानकारी दी कि यह पूरा ट्रेड फेयर इंश्योरेंस युक्त है। सुरक्षा के लिहाज से संपूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा, साथ ही आपात स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। संयोजक आज्ञाराम पेड़ीवाल और नरेंद्र राठी के मुताबिक, व्यापार के साथ-साथ मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारिवारिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। महासभा के बाबूलाल मोहता सहित पूरी टीम ने आमजन से इस आयोजन में शामिल होकर स्थानीय उद्यमियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।








