प्रधानाचार्य का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन



बीकानेर , 24 सितम्बर। हनुमानगढ़ जिले के गाँव 22.23 NDR के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य सौरभ गर्ग का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।
तबादला रद्द करने की मांग के कारण
ज्ञापन में ग्रामीणों और छात्रों ने सौरभ गर्ग को यथावत रखने के लिए निम्नलिखित कारण बताए हैं:




- शैक्षणिक व्यवस्था: छात्रों का कहना है कि उनके तबादले से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।
- शिक्षण शैली: सौरभ गर्ग के पढ़ाने के तरीके और अच्छे व्यवहार की छात्रों ने प्रशंसा की है।
- सुचारू संचालन: वे मानते हैं कि प्रधानाचार्य के तौर पर उन्होंने स्कूल का संचालन बहुत अच्छे तरीके से किया है।
- छात्र हित: ग्रामीणों और छात्रों ने इस फैसले को छात्र हित के खिलाफ बताते हुए इसे तुरंत निरस्त करने की अपील की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र शालु, किरन, दिक्षा, शिक्षा और ग्रामीण संतलाल सहू, लक्ष्मण शर्मा, जगरूप सिंह, सुरेंद्र सिंह और अन्य लोग शामिल थे।




