ढींगसरी के मुकेश सैन का नेशनल फुटबॉल टीम में चयन, पानीपत में दिखाएंगे दम


बीकानेर/नोखा , 10 जनवरी । राजस्थान के रेतीले धोरों से निकलकर एक और प्रतिभा राष्ट्रीय खेल क्षितिज पर चमकने को तैयार है। नोखा क्षेत्र के ढींगसरी गांव के होनहार फुटबॉलर मुकेश सैन (पुत्र पवन कुमार सैन) का चयन 69वीं राष्ट्रीय छात्र अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान राज्य की टीम में हुआ है। मुकेश की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 12 से 16 जनवरी तक हरियाणा के पानीपत में आयोजित की जाएगी। मुकेश सैन के चयन की खबर मिलते ही ढींगसरी गांव और खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है। मुकेश वर्तमान में तनिष्क एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा के छात्र हैं और अपनी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।


मुकेश की इस सफलता के पीछे उनके प्रशिक्षकों का कड़ा अनुशासन और उनका स्वयं का अटूट परिश्रम रहा है। उन्होंने MSR फुटबॉल अकादमी ढींगसरी के कोच विक्रम सिंह राजवी और कोटा फुटबॉल अकादमी के कोच प्रवीण सर के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कोच विक्रम सिंह ने बताया कि मुकेश में खेल के प्रति गजब का जुनून है और राष्ट्रीय स्तर पर उनका चयन क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
ग्रामीणों और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने मुकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। लोगों का मानना है कि पानीपत में होने वाली इस प्रतियोगिता में मुकेश राजस्थान की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।








