नेपाली शोधार्थी कबीराज आचार्य ने ईसीबी से पूरी की पीएचडी



बीकानेर, 26 सितम्बर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के शोधार्थी कबीराज आचार्य ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) से पीएचडी (Ph.D.) की उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त कर ली है। आचार्य ने नेपाल से आकर ईसीबी में अपना शोध कार्य पूरा किया है, जो संस्थान के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
विलय-अधिग्रहण पर गहन अध्ययन
कबीराज आचार्य के शोध का विषय था “इम्पैक्ट ऑफ मर्जर एंड एक्विज़िशन्स ऑन ऑर्गनाइज़ेशनल परफॉर्मेंस ऑफ सेलेक्टेड बैंक्स एंड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स इन नेपाल”। इस शोध में नेपाल के बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों में विलय और अधिग्रहण (Mergers and Acquisitions – M&A) के बाद उनके संगठनात्मक प्रदर्शन पर पड़ने वाले प्रभाव का गहन विश्लेषण किया गया है।




शोध निर्देशक: यह कार्य ईसीबी के प्रबंधन संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।



निष्कर्ष: शोध में यह दर्शाया गया है कि M&A के कारण नेपाल के बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हुआ है, और ग्राहक संतुष्टि के नए अवसर पैदा हुए हैं।
ईसीबी के लिए गर्व का विषय
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने इस उपलब्धि पर कबीराज आचार्य को बधाई दी और कहा कि ईसीबी शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह शोध कार्य संस्थान और समाज दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और भविष्य के शोधार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।

