हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में नया चिल्लर प्लांट शुरू, मरीजों को मिलेगी गर्मी से राहत



बीकानेर , 16 सितम्बर । मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट और हॉस्पिटल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में 105 टन क्षमता के दो नए एसी चिल्लर प्लांट का उद्घाटन किया गया है। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए गए इस प्लांट से भीषण गर्मी में मरीजों और स्टाफ को बड़ी राहत मिलेगी।




मरीजों की बढ़ती संख्या और सुविधाओं का विस्तार
हॉस्पिटल में बढ़ती गर्मी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए, हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल और हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा ने ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल से इस प्लांट को स्थापित करने का अनुरोध किया था, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया।


मंगलवार को विधिवत रूप से इस चिल्लर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. पिंटू नाहटा, ट्रस्ट प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल और जेठमल बोथरा सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद थे।
अतिरिक्त इको मशीन की मांग
इस मौके पर हार्ट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल और डॉ. पिंटू नाहटा ने मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एक अतिरिक्त इको मशीन लगाने का आग्रह किया। प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
डॉ. सोनी ने भामाशाहों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सरकार और भामाशाहों के बीच एक मजबूत कड़ी का उदाहरण है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल पाती हैं। डॉ. पिंटू नाहटा ने कहा कि इस तरह के सहयोग से हार्ट हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को चिकित्सा और अन्य बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मरीजों की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हल्दीराम ट्रस्ट ने इस अनुकरणीय कार्य से अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है।