राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ (कॉलेज शिक्षा) की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित


- बीकानेर के दलीप सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष
जयपुर, 28 जून। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ कॉलेज शिक्षा की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर (शिक्षा संकुल परिसर, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान) में संगठन की आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी राजकीय महाविद्यालयों से नियुक्त संभाग प्रभारी और समस्त प्रयोगशाला सहायक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों की आम सहमति से नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है।




नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में दलीप सिंह सेरडिया (बीकानेर) को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। वहीं, हरिओम सैनी को प्रदेश महामंत्री, अजय कुमार मीणा को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार पटेल को महासचिव, और हंस राज देवड़ा (बीकानेर) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है।

