नागोरी तेली समाज की नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2 सितंबर से



बीकानेर, 25 अगस्त। बीकानेर में पहली बार नागोरी तेली समाज के लिए एक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नूरानी युवा विकास समिति द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता आगामी 2 सितंबर, मंगलवार से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में शुरू होगी। मैच प्रतिदिन रात 8 बजे से खेले जाएंगे और लगभग एक सप्ताह तक चलेंगे।




आयोजन समिति के सय्यद गुलज़ार नूरानी और कमरूदीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर, देशनोक, नोखा और नागौर के तेली समाज के करीब 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस आयोजन को लेकर समाज के सभी मोहल्लों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। समिति के पदाधिकारी और सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं, और समाज के भामाशाहों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

